
भागलपुर(बीजीपी न्यूज):जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा लगातार शहर के अलग-अलग थाना का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसएसपी ह्वयकांत ने जगदीशपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा जगदीशपुर थाना में केसों की समीक्षा,अवैध खनन पर रोक एवं अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस पिकेट पर चर्चा की गई।बाजार में जाम की समस्या से निजात और पेंडिंग केस को निपटाने से लेकर थाना में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिया। उनके द्वारा जगदीशपुर थाना के लिए प्रस्तावित नये भवन निर्माण स्थल का जायजा भी लिया गया।



