
जगदीशपुर| प्रखंड के वार्ड 15 कनेरी में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा को लेकर खूबसूरत पंडाल सजाया गया था जिसमें आकर्षक मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई थी।सोमवार की सुबह में विद्वान पंडित सत्यम झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरती की गई। पूजा स्थल पर बुढ़े, बच्चे,जवान से लेकर महिलाएं भी शामिल हुई। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। स्थानीय युवा बासुकी कुमार ने बताया कि कनेरी में हर साल सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। पूजा को सफल बनाने में छोटे कुमार,संतोष कुमार,सुबोध कुमार,नारद कुमार पासवान आदि ने अपना योगदान दिया।