कनेरी : क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिहार में सिंघम और सुपरकॉप नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने सुनी लोगों की समस्या
कौशल कुमार

भागलपुर(बीजीपी न्यूज)|आज अपने यात्रा के दौरान पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे जगदीशपुर प्रखंड के कनेरी गांव पहुंचे।बता दें कि शिवदीप लांडे ने मुंगेर जिले से अपने आईपीएस करियर की शुआरत की थी।उनकी पहली पोस्टिंग मुंगेर में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में हुई थी।उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे और अगले 10 वर्ष में बिहार को बदलने के लिए प्लान तैयार किया है।उनका उद्देश्य बिहार की दिशा और दशा को बदलना है।शिवदीप लांडे जी ने कहा कि बिहार के युवा देश के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहे हैं।यहां के युवा से सभी को उम्मीदें हैं।इसलिए वे बिहार के युवाओं से मिलने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं।मैंने खाकी वर्दी छोड़ी है,लेकिन अंदर से आज भी खाकी में हूं। हमें अब सिर्फ बिहार को बदलने के लिए काम करना है।पूर्व आईपीएस ने कहा कि उनके पास बहुत ऑप्शन थे। सीबीआई में जा सकते थे, लेकिन उनका मन बेचैन था।जन्म महाराष्ट्र में हुआ, लेकिन पहचान बिहार ने दी थी।कर्म भूमि बिहार रही है और वह बिहार की दशा और दिशा को सुधारने के लिए बिहार के हर गांव को जानने के लिए यात्रा पर निकले है।कनेरी गांव के नंन्दू तिवारी,शुसील पासवान,शन्नि तिवारी, प्रिंस तिवारी,पंकज तिवारी,मुनकी पासवान,कासू यादव,प्रदीप कुमार,आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया।