
बांका/ रजौन थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन साल से फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बबलू यादव पर पुलिस पर हमला करने और अवैध बालू कारोबार में संलिप्त होने का आरोप है।थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गोपालपुर गांव निवासी बबलू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कोढ़ली मोहनपुर गांव के आसपास घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने कुशलतापूर्वक उसे धर दबोचा। तीन साल पहले बबलू यादव ने पुलिस पर हमला किया था और उसके बाद से वह फरार चल रहा था। इसके अलावा उस पर अवैध बालू खनन का भी आरोप है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।