दुनियादेशधर्मबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बंदोबस्तधारी,बालूमाफिया संग मिल सरकार को प्रतिमाह लगा रहे करोड़ों रुपये का चूना

प्रिंस कुमार

भागलपुर(बीजीपी न्यूज): जिले के जगदीशपुर थानाक्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन,भंडारण और परिवहन का शिकायत राज्यस्तर तक जा चुका है लेकिन फिर भी नहीं रूक रहा है बालू के अवैध खनन का कारोबार।आलम यह है कि जगदीशपुर थानाक्षेत्र में दो दर्जन से अधिक बालू घाटों पर बालू माफिया की तूती बोलती है।अवैध खनन,भंडारण और परिवहन पर रोक के लिए जगदीशपुर में कोई कानून और प्रशासन नहीं है।इस अवैध कारोबार पर रोक की जिम्मेवारी खनन विभाग और पुलिस को दी गई है।लेकिन रोक लगाने को कोई तैयार नहीं है।स्थानीय जगदीशपुर पुलिस तो यहां बालू माफियाओं से मिलीभगत के लिए खासे बदनाम रहे हैं।यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसे रोकने के लिए जिम्मेदारी कौन लेगा।रात के अंधेरे में चांदन,बुड़िया नदी आदि जगहों से मुस्तफापुर,पुरैनी,टहसूर,सैदपुर,कमालचक,बलुआचक,अंगारी रेलवेलाईन के पास नदी का बांध काटकर बनाये रास्ते,हड़वा बांध और चांदन नदी के बीचों-बीच बनाए कच्ची रास्तों से खुलेआम बालू की तस्करी हो रही है लेकिन इसे देखने वाला और रोकने वाला कोई नहीं है।

  प्रतिदिन मैनेज सिस्टम से लाखों रुपए के राजस्व का चूना बिहार सरकार को लग रहा है। इधर कार्रवाई नहीं होने से लोग अब शिकायत करने में ही गुरेज करते हैं। जिला स्तर पर टास्क फोर्स सफेद हाथी साबित हो रही है।चांदन नदी के जिस जगह पर से अवैध ढंग से बालू उठाया जाता है उस जगह पर न तो कोई कार्रवाई होती है और ना हीं छापेमारी।खनन विभाग को माफ़ियाओं द्वारा नदियों से बालू उठाने से हुए बड़े-बड़े गड्ढे और अबैध खनन करने के लिए चांदन नदी का बांध काटकर व चांदन नदी के बीचों-बीच लाखों-लाख रूपए खर्च कर बनाये रास्ते नहीं दिखते।वरीय अधिकारीयों के दवाब पर विशेष परिस्थिति में दिखावे के लिए खनन विभाग पुलिस के साथ मिलकर कारवाई के लिए कुछ ट्रैक्टर चांदन नदी,घाट, ग्रामीण रोड या मेन रोड पर पकड़ा जाता है और अगर मोटी रकम मिल गया तो अवैध बालू लदे वाहनों को छोड़ दिया जाता है।रकम नहीं मिला तो खानपूर्ति के लिए केस।खनन व पुलिस सभी कार्रवाई के नाम पर यहां खानापूर्ति हीं कर रही है।फिलहाल जिले में एक चांदन नदी-4 घाट वैध है।जिसका एरिया सिमीत है।स्थानीय सूत्रों से पता चला है बन्दोबस्तधारी और खनन विभाग की मिलीभगत से बंदोबस्त घाट का चालान अवैध बालू-खनन कर परिचालन करने वाले ट्रैक्टर को उपलब्ध करा दिया जाता है।जिससे ट्रैक्टर अगर पकड़ा भी गया तो चालान दिखाकर आसानी से छुट जाय।चांदन नदी से बालू उठाव कर बालूबुड़ियानदी,मोदीपुर,सिरकट्टी, कथोनी-कनकैथी के पास भंडारण कर संगठित गिरोह की ओर से भागलपुर व आसपास के जिलों में ऊंचे दाम पर बेचा जाता है। थाना क्षेत्र के बुड़िया नदी,मोदीपुर से प्रतिदिन औसतन 100 ट्रक और चांदन नदी से 500 ट्रैक्टर ओवरलोडेड बालू लेकर निकलता है। लेकिन खनन विभाग को कुछ नहीं दिख रहा है। फिर एकबार वही पुराने ढर्रे पर जगदीशपुर थानाक्षेत्र में अवैध बालू का काला कारोबार धड़ल्ले से शुरू है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!