
भागलपुर(बीजीपी न्यूज):जिले के जगदीशपुर प्रखंड के चांदपुर पंचायत मुख्यालय में जगह रहते दुसरी जगह मोहद्दीपुर गांव के समीप चांदन नदी के किनारे पंचायत सरकार भवन बनने से लोगों में काफी आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है कि जहां पंचायत सरकार भवन बनवाया जा रहा है वहां पहुंचने का रास्ता भी नहीं है।वर्षा के मौसम में पांच से छः फीट पानी का जमाव रहता है।डीएम ने जमीन उपलब्ध कर भवन बनाने की दी थी स्वीकृति।लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के पति निजी स्वार्थ में कर रहे मनमानी। इससे नाराज ग्रामीणों और उपमुखिया राज कुमार साह ने पंचायती राज मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री को मेल कर और जिलाधिकारी भागलपुर को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर इसे चांदपुर पंचायत मुख्यालय में ही बनवाने की गुहार लगायी है। पंचायत के सरयुग साह,पंकज कुमार, उदय कुमार, राजकुमार यादव, सोनू कुमार,राजेश कुमार दास, संजय मंडल, नंनदू तिवारी,काशू यादव व अन्य ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है। लेकिन, कुछ लोगों के निजी स्वार्थ व मनमानी के कारण इससे छेड़छाड़ कर दुसरे गांव में इसकी स्वीकृति यह कहकर दी जा रही है कि चांदपुर मुख्यालय में जमीन नहीं है। यह एकदम गलत है।उपमुखिया राज कुमार साह ने बताया कि बीडीओ और सीओ के निर्देशनुसार पहली प्राथमिकता पंचायत मुख्यालय ही है।